जासं, पश्चिमी दिल्ली : राजौरी गार्डन थानाक्षेत्र में ठगी का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में गायब एटीएम कार्ड से हजारों रुपये की खरीदारी हुई है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में कैद आरोपी की पहचान कर ली है। उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे है।
पुलिस के मुताबिक नांगलोई निवासी रोहित विद्यार्थी ने बुधवार को शिकायत दर्ज कराई कि उनका पर्स 4 अप्रैल को राजौरी गार्डन इलाके में गायब हो गया था, जिसमें एक एटीएम कार्ड मौजूद था। इसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय थाने में कर दी थी। कुछ दिन पहले उन्होंने अपने ईमेल को चेक किया तो पाया कि उनके एटीएम कार्ड से करीब 25 हजार रुपये की खरीदारी हुई है। उनके खाते में सिर्फ 349 रुपये पड़े हुए थे। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज करने के बाद जांच के दौरान पाया कि राजौरी गार्डन स्थित मॉल से कपड़े, जूते व कई अन्य सामान की खरीदारी हुई है। गौरतलब है कि रोहित एक निजी कंपनी में नौकरी करता है।