सेल्स के बाजार का ईटीवी यूपी, उत्तराखंड और सुकैम सेल्स, ऑडिशन गुरूवार को नोएडा में सेक्टर-16 ए बीकेपी मीडिया विज़न प्राइवेट लिमिटेड के स्टूडियो 9 बजे से होगे।
सेल्स का ये बाजार अपनी तरह का पहला बाजार है। बिजनेस थीम पर आधारित इस टैलेंट हंट शो में साधारण आदमी की असाधरण बिक्री क्षमता को परखा जाएगा।
सुकैम के हेड सामित मित्रा, मार्केटिंग पीआरओ खुशबू, सेराज खान इस शो मे ऑडिशनले रहे है। दैनिक जागरण और लिबर्टी फुटवेअर इसके सहप्रयोजक हैं।