उत्तर-पूर्वी दिल्ली के थाना गोकलपुरी इलाके में नाले के किनारे एक युवक का शवमिला, शव पर चाकू के निशान है जिससे ये पता चलता है कि चाकू मार कर हत्या की गईहै।
मृतक आफताब 24 अप्रैल की रात से घर से गायब था, 25 अप्रैल की सुबह गंगा विहारनाले के किनारे उसकी लाश मिली।
मृतक की बहन का आरोप है कि उसके साथ छेड़-छाड़ का विरोध करने पर उसके भाई काहत्या की गई। करीब 3 दिन से पड़ोस में झगड़ा चल रहा था, जिसकी शिकायत गोकुलपुरीथाने में दर्ज करा दी गई थी, जिसपर पुलिस ने कोई उचित कार्यवाही नहीं की।
परिजनों का कहना है कि पुलिस कोई ठोस कार्यवाही करती तो ये अंजाम नही होता।